राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु और भारतीय जैन संघटना द्वाराा दिनांक 23 व 24 जुलाई 2022 को गणेशी बाई गेलडा जैन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल , साहुकारपेट के प्रांगण में छात्राओं के लिए स्मार्ट गर्ल्स एम्पावरमेंट नामक दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्मार्ट गर्ल ट्रेनर श्रीमती पिंकी जी भंसाली और राधिका जी मोदी ने छात्राओं को जीवन बदलने वाले छह सुत्र
1. आत्म जागरूकता,
2. संचार और संबंध,
3. मासिक धर्म और स्वच्छता,
4. आत्म-सम्मान और आत्मरक्षा,
5. विकल्प और निर्णय
6. दोस्ती और प्रलोभन
के बारे में प्रशिक्षण दिया। इसमें ग्यारहवीं कक्षा कि 55 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में रजत के महासचिव जयंतीलाल तलेसरा, सह कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी, संस्कार मंच के को चेयरमेन- दौलतराज बांठिया तथा विद्यालय के कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुकंलोल आदि उपस्थित रहे।
पिंकी जी भंसाली और राधिका जी मोदी को साल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया, सचिव जयंतीलाल तलेसरा और प्राचार्या निशा द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। दुसरे दिन माता-पिता के साथ एक और सत्र में छात्राओं ने अपने अनुभवो को बताया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावको और बेटियों के नाजुक रिश्तो को एक नई दिशा दी गई। छात्राओं को आत्मरक्षा और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया । को चेयरमैन दौलतराज बांठिया ने कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।