साहुकार पेट में स्थित श्री गणेशबाई गेलड़ा जैन गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल में दिनांक 12.10.2023 को त्रेसटवॉ (63) वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस उपलक्ष पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति शंतेष जैन जी पधारे। आप समाज सेविका के रूप में समाज एवं देश के हित के लिए अपना जीवन सम्पर्ण करना चाहती है।
S.S. जैन महिला विद्या संघ के अध्यक्ष श्रीमान रीखबचंद जी लोढा, संघ की उपाध्यक्ष श्रीमति कमला जी मेहता, शाला की अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला जी दुगर, सचिव एवं संचालक श्रीमती निर्मला जी लोढ़ा, कोषाध्यक्ष श्रीमान महेन्द्र जी कुंकुलोल सभी कार्यकारिणी समिति के सदस्य अध्यापिकाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित थे। संघ एवं शाला द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों का बहुमान साल तथा स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया। अंत में छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। धन्यवाद एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।