बेंगलूरु। यहां बीवीके अयंगर रोड़ स्थित राममंदिर के समीप गणपति प्रसादम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन से जुड़े अरुण बोहरा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति गणपति विसर्जन से पूर्व आयोजित होने वाले इस आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में एएल लीला शिवकुमार सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवा सहयोग किया। बड़ी संख्या में जरुरतमंदों व अनेक लोगों को प्रसाद परोसा गया।
गणपति विसर्जन से पूर्व अन्नदान कार्यक्रम आयोजित
By saadhak
on
No Comments
/
984 views