महावीर इंटरनेशनल चेन्नई नॉर्थ टाऊन और महिला सेंटर चेन्नई द्वारा Csi राजगोपाल मिंट मिडल स्कूल, कोंडिटोप में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया। स्कूल के बच्चो ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
पारस जी रांका व अंजना मुनोत के सहयोग से बच्चो को इनाम भी दिया गया एवम सुबह का नाश्ता, मीठाई और चॉकलेट दिया गया। बच्चो के साथ समय भी व्यतीत किया।
इस मौके पर रमेश नाहटा बुधप्रकाश डोसी पारस रांका किशोर लुनावत निर्मल तातेड तथा लेडिस विंग से ममता कोठारी ललिता नाहर अजंता मुणोत विद्या नाहटा निर्मला खिवसरा पुष्पा चोरड़िया पुष्पा मेहता उषा रांका उपस्थिति रहे।