चेन्नई। राजपुरोहित समाज ट्रस्ट के खेतेशवर भवन में नौवें वार्षिक महामहोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। ट्रस्ट के पूर्व सचिव बद्रीसिंह जसनगर ने बताया कि शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें जौधपुर के हनुमानदास वैष्णव पार्टी ने भव्य प्रस्तुतियां दी। साथ ही आगामी वर्ष के लाभ की घोषणाएं भी की गई।
ब्रह्म मुहूर्त मे महायज्ञ किया गया, लाभार्थी बद्रीसिह राजपुरोहित जसनगर परिवार वाले रहे। वहीं 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त मे धर्म ध्वजा के लाभार्थी परिवार डॉ. केशरसिंह गादाणा के द्वारा धर्म ध्वजा चढ़ाई गयी।
शिवसिंह बड़ी सुवाई के सौजन्य से महाप्रसाद का आयोजन किया गया। आयोजन के लाभार्थियों का माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत-अभिनन्दन किया गया।
ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष लालसिंह मादा, किशनसिंह चंपाखेड़ी, पूर्व सचिव बद्रीसिंह जसनगर, करणसिंह ठाकुरला, शिवसिंह बड़ीसुवाई, रमेशसिंह मादा, छोटुसिह जैतीवास, डॉ. केशरसिंह गादाणा, नारायणसिंह ठाकुरला, मदनसिंह वरकाणा, प्रेमसिंह मोहराई, कानसिंह चाडवास आदि ने सहयोग तथा कार्यक्रम का संचालन जोधपुर के चन्दनसिंह धागडवास ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।