चिदम्बरम. मायावरम जैन स्थानक में विराजित उपप्रवर्तक गौतममुनि ने कहा गुरु भगवंतों को गोचरी देने का सौभाग्य बहुत कम लोगो को मिलता है। उन्होंने कहा कि खाने के लिए नहीं जीना चाहिए बल्कि जीवन चलाने के लिए खाया जाता है।
गुरु भगवंत खुद को चलाने के लिए गोचरी लेते हैं। लेकिन दुनिया में कई लोग सिर्फ और सिर्फ खाने के लिए ही जीते हैं।
लेकिन जब मनुष्य की आत्मा के ज्ञान रूपी दीपक में उजाला होता है तो वह खाने के लिए नहीं बल्कि जीवन को चलाने के लिए खाना शुरू कर देता है।
एस एस जैन संघ मायावरम के तत्वाधान में रविवार को उपप्रर्वतक विनयमुनि और गौतममुनि के सान्निध्य में कर्नाटक गजकेसरी गणेशी लाल महाराज की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।