खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी गौरव वर्ष में होगें अनेकाविध कार्यक्रम
बाड़मेर। खरतरगच्छ की राजधानी बाड़मेर नगर मे ंखरतरगच्छ सहस्त्राब्दी गौरव वर्ष 2023 के विमोचन का कार्यक्रम स्थानीय जिनकांतिसागरसूरि आराधना में आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय श्री खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव प्ररेक आचार्य प्रवर श्रीजिनपीयूषसागरसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति द्वारा प्रकाशित वर्ष 2023 के कलेण्डर का विमोचन आराधना भवन में किया गया। छाजेड़ ने बताया कि कलेंडर को जनपयोगी बनाने के लिए इसमें खरतरगच्छ के उद्भवकाल के प्रमाण, खरतरगच्छाचार्यों द्वारा प्रतिबोधित राजा-महाराजा एवं मुगल शहंशाहओं की जानकारी, भगवान महावीर के शासन के पट्ट पर श्री सुधर्मास्वामी से लगाकर पट्ट परम्परा की जानकारी, खरतरगच्छ के पूर्वाचार्यों के समय उनके संयम साधना से घटित दिव्य घटनाओं की जानकारी सहित परमात्मा के कल्याणक दिवस, आचार्य भगवंतों की पुण्यतिथियां, आचार्य पदारोहण दिवस आदि की जानकारी इसमें संकलित की गई है।
यह होंगे शत्रुंजय महातीर्थ अनुष्ठान: सोहनलाल संखलेचा ‘अरटी’ ने खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव के तहत् शत्रुंजय महातीर्थ पर आचार्य प्रवर श्रीजिनपीयूषसागरसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में आयोजित होने वाले अर्ध शताधिक ंसाधु-साध्वी भगवतों के चातुर्मास, पर्युषण पर्व आराधना, एक हजार आराधकों का उपधान तप व नव्वाणु यात्रा एवं दिसम्बर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
यह रहे उपस्थित: इस विमोचन कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय खरतरगच्छ महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिखबदास मालू, नाकोड़ा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल जैन, खरतरगच्छ चातुमार्स समिति अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा, सचिव रमेश पारख, उपाध्यक्ष मांगीलाल धारीवाल, गौतमचंद डूंगरवाल, जैन जागृति मंच अध्यक्ष मांगीलाल संखलेचा, छाजेड़ परिवार मंडल बाड़मेर अध्यक्ष सतीश छाजेड़, डॉ. रणजीतमल जैन, नाकोड़ा ट्रस्टी छगन बोथरा, मांगीलाल संखलेचा, मनसुखदास पारख, ओमप्रकाश संखलेचा, सज्जनराज मेहता, सोहनलाल संखलेचा, वीरचंद भंसाली, भूरचंद संखलेचा, अचलगच्छ संघ सचिव दिनेश बोहरा, मुकेश बोहरा ‘अमन’, सुरेश मालू, भूरचंद तातेड़, जिनशासन विहार सेवा ग्रुप अध्यक्ष मोहित लूणिया, रूपेश संखलेचा, दीपक बोहरा, अशोक संखलेचा, निखिल छाजेड़, सम्पतराज बोथरा, मनोज छाजेड़, ललित मालू, विनोद सिंघवी, पुरूषोतम मालू, पारसमल हालावाला सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।
प्रेषकः
चन्द्रप्रकाश छाजेड़
*मिडिया प्रभारी*
अखिल भारतीय श्री खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति