चेन्नई. श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानक वासी जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा, तमिलनाडु के सानिध्य में अर्हम विज्जा के अन्तर्गत क्षेत्र शुद्धि कार्यक्रम का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष ललिता जांगड़ा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई।
ललिता जांगड़ा ने स्वागत भाषण में कहा कि क्षेत्र शुद्धि का भूमि पूजन एक प्रभावकारी प्रक्रिया है। अष्टमंगल की टीम ने प्रक्रिया को सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया।
महिला शाखा की ओर से नीलांगरै गौशाला के लिए 11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की गई। इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल्स वेलफेयर, अष्टमंगल टीम को प्रभावना दी गई। सरोज कोठारी ने अष्टमंगल टीम का आभार व्यक्त किया।