क्रांतिकारी, वाणी के जादूगर पु.स्नेहाश्री जी म.सा. “शासन-सुर्या” उपाधि से अलंक्रुत! पाथर्डी- उपप्रवर्तिनी महाराष्ट्र सौरभ पु श्री चंद्रकलाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या क्रांतीकारी वाणी के जादूगर पु स्नेहाश्री जी म. सा. को क्रुतज्ञता समारोहमे शासन- सुर्या उपाधि से श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ पाथर्डी द्वारा अलंक्रुत किया गया!
श्री संघ के अध्यक्ष सुभाष जी चोरडीया,महामंत्री सुरेश जी गुग़ले,कोषाध्यक्ष आनंद जी चोरडीया एवं सभी पदाधिकारी गण एवं संघ समाज द्वारा सन्मानीत! आगामी 2025 का उपप्रवर्तिनी श्री जी चंद्रकलाश्री जी , पु. स्नेहा़श्री जी, मधुर गायिका पु श्रुतप्रज्ञा श्री जी का चातुर्मास आकुर्डी-निगडी-प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण में होने जा रहा है! आकुर्डी-निगडी-प्राधिकरण श्री संघ द्वारा संघाध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी ने पु.स्नेहाश्री जी का अभिनंदन किया गया!