श्री जैन संघ ट्रस्ट मैलापुर के तत्वावधान और आचार्यश्री तीर्थ भद्रसूरिश्वरजी के शिष्य मुनि तीर्थ सुन्दरविजय जी एवं साध्वी पदमा ज्योतिश्री जी के सान्निध्य में चेन्नई के इतिहास में पहली बार मैलापुर स्थित जैन स्थानक में कौन बनेगा ज्ञानी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में मैलापुर की राजकुमारी बाफना ने महाज्ञानी का खिताब जीतकर 36000 रुपये का नकद पुरस्कार हासिल किया। प्रतियोगिता में 18 से 65 वर्ष के कुल 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यह प्रतियोगिता नौ राउंड में आयोजित की गई। प्रत्येक राउंड में विजेताओं को चांदी के सिक्के भेंट किए गए। मुम्बई के इशांत शाह ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में महावीर छल्लाणी, कपिल पगारिया व नीतू बैद का सराहनीय सहयोग रहा।