हमारे भाईन्दर में विराजीत उपप्रवृत्तिनि संथारा प्रेरिका सत्य साधना ज गुरुणी मैया आदि ठाणा 7 साता पूर्वक विराजमान हैl वह रोज हमें प्रवचन के माध्यम से नित नयी वाणी सुनाते हैं, वह इस प्रकार हैंl
बंधुओं जैसे कि कोशिश मे हीं छुपा है कामयाबी का जीवन प्राप्त करना ही जीवन की उपलब्धि नहीं है वरना जीवन में निरंतर मूल्यवान सफलताओं को अर्जित करना जीवन की उपलब्धि हैl कोई व्यक्ति अपने जीवन में चाहे कितनी बार असफल क्यों ना हुआ हो हर न इस। सुबह हुआ करने से कोई संदेश देती है परयतनमें एक बार करो असफल होना जीवन की कोई बड़ी सफलता नहीं है और असफलता सफलता का ही एक पड़ा है सफलता तो मंजिल हैl
हर किसी एक सफलता तक पहुंचाने के लिए पहले व्यक्ति को 100 असफलताओं का सामना करना पड़ता हैl सफलता उतनी मधुर होती है जितनी हमने मुसीबत का सामना करके उसे पाया हैl जीवन के जिस क्षेत्र में भी हम अपनी शक्ति का उपयोग करेंगे आपकी स्थिति बिल्कुल सागर मंथन जैसी होगी पहले विश निकलेगा फिर अमृत और नवरत्नl यह बात बड़ी घर मतलब है कि थॉमस एडिसन को बल्ब का आविष्कार करने से पहले 10000 से अधिक बार असफलताओं का सामना करना पड़ेl
उसकी असफलता अंधेरे में तीर चुका थी लेकिन दृढ़ आत्मविश्वास और इच्छा शक्ति के बलबूते पर निराश होने की बजाय वह धैर्य पूर्वक घर असफलता को बचाता चला गयाl जब उसे सफलता मिली तो सारी दुनिया रोशनी से ना होती सफलता मंत्र पड़ा हैl मंजिल नहीं जीवन की हर असफलता है सफलता की और बढ़ाने की प्रेरणा हैl जो असफलता से निराश हो जाते हैं वे सफलता के शिखर की ओर नहीं बढ़ पाएl हर अपनी हर असफलता को सफलता की मंजिल का एक पड़ाव पर समझे सफलता का स्तर उतना ही श्रेष्ठ होता हैl मगर कोशिशें के कामयाबी नहीं मिला करती और किसी शांत समुद्र में नावी कभी कुशल नहीं बन पाता यह जीवन जीने की कला हैl
जय जिनेंद्र, जय महावीर🌺🌺🌺