केएमवाईएफ द्वारा दानदाताओं एवं सहयोगियों के लिए आभार ज्ञापन समारोह आयोजित
बेंगलूरु। हम एक ऐसा समाज बनाएं जिसमें किसी की पीड़ा को दूर करने के लिए हमारे हाथ सदैव सहयोगी बने रहें। हमारा सपना ऐसा हो जिसमें कोई बीमार और बेहाल धन के अभाव में उपचार से वंचित न हो। बेंगलूरु की संस्था कर्नाटक मारवाड़ी यूथ फेडरेशन (केएवाईएफ) ने अपने स्थापना काल से ही इस संकल्प को साकार किया है।
ये विचार प्रमुख कॉरपोरेट दिग्गज मोहनदास पई ने व्यक्त किए। केएमवाईएफ द्वारा यहां बी आर अम्बेडकर भवन में अपने दानदाताओं और सहयोगियों के लिए आयोजित आभार समारोह सह संगीतमय कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। पई ने कहा, हमारा भारत सोने की चिड़िया रहा है और विदेशी आक्रांताओं ने सैकड़ों वर्षों तक भारत भूमि को लूटा।
बावजूद इसके आज भी हम दुनिया के सामने समृद्ध सांस्कृतिक एवं सेवाकर्मी भाव की मिसाल हैं। केएमवाईएफ जैसी संस्थाएं इसका जीवंत उदाहरण है कि कैसे समाज के पीड़ित और जरूरतमंद वर्ग के लोगों के चेहरे पर खुशियां लाई जा सकती हैं। उन्होंने केएमवाईएफ की गतिविधियों की भरपूर सराहना की और इसे सभी के लिए अनुकरणीय भी बताया।
मोहनदास पई एवं विशिष्ट अतिथि सलारपुरिया सत्वा ग्रुप के सीएमडी बिजय अग्रवाल सहित केएमवाईएफ के अध्यक्ष डॉ उत्तम खींचा, सचिव प्रशांत सिंघी, कार्यक्रम संयोजक संजय भंडारी, लिंब्स योजना के चेयरमैन एफआर सिंघवी, डायलिसिस योजना के चेयरमैन कुशल पिरगल, डेंटल योजना के चेयरमैन धीरज कोचेटा, शिक्षा योजना के चेयरमैन रितेश भंडारी तथा कार्यक्रम प्रयोजक माइक्रो लैब्स के सीएमडी दिलीप सुराणा ने दीप रोशन कर कार्यक्रम का आगाज किया।

एफआर सिंघवी ने केएमवाइएफ की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं एवं दानदाताओं से सेवा के विभिन्न प्रकल्पों में उदार हृदय से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर बिजय अग्रवाल एवं राजेंद्र जैन ने सालाना एक मरीज की किडनी प्रत्यारोपण में आर्थिक सहयोग की घोषणा की। राजकुमार लड्ढा ने डायलिसिस योजना में प्राइम डोनर बनने की घोषणा की, बाबूलाल गुप्ता ने आजीवन डॉनर बनने की घोषणा की।
दौराने कार्यक्रम अनेक उदारमना दानदाताओं के नाम डे-डॉनर के रूप में घोषणा की गई। कार्यक्रम में केएमवाईएफ के अंतर्गत प्रथम किडनी प्रत्यारोपित 22 वर्षीय हरीश को स्वस्थ जीवन की कामना सहित कोलंबिया एशिया तथा किडनी प्रत्यारोपण कराने वाली श्रीमती नवरतन कंवर श्रेणिक चोरड़िया परिवार का भी सम्मान किया गया।
इससे पूर्व नेत्र हीन छात्र छात्राओं द्वारा गणेश वंदना एवं नृत्य से शुरू हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ उत्तम खींचा ने सभी का स्वागत किया। मंत्री प्रशांत सिंघी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन कुशल पिरगल ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष मनीष जैन, सहमंत्री सुनील चौहान सहित अभिषेक संचेती, अजय डाकलिया, रोहण भंडारी, राजेश पिरगल आदि ने अपना पूरा योगदान दिया।
भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष थीम पर आधारित नीश इंटरटेन्मेंट द्वारा संगीत समारोह में वर्ष 1913 से आरंभ हुए भारतीय सिनेमा के विविध पड़ावों पर आकर्षक गीत, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतिकरण हुआ।