चेन्नई. श्री महावीर जैन महिला युवती मंडल साहुकारपेट की ओर से महिला ज्ञान संस्कार शिविर का आयोजन साध्वी सिद्धिसुधा के सान्निध्य में अर्थ सहयोगी प्रेमचंद पिस्ता मेहता, एस. एस. जैन संघ साहुकारपेट अध्यक्ष आनंदमल छल्लाणी, मंत्री मंगल चंद खारीवाल, संस्था अध्यक्ष कमला एस. मेहता, महामंत्री सुनीता मेहता, कोषाध्यक्ष चन्द्रकला गेलड़ा, मार्गदर्शक जसु बाई कोठड़ीया, कविता कोठारी की उपस्थिति में हुआ।
साध्वी सिद्धिसुधा ने अ_ारह पाप स्थान से निवृत होने के लिए कथानक के माध्यम से समझाया। साध्वी समिति, सरोज कोठारी कोन्डीतोप, विमला वेद, उमराव बाई सुराणा ने अध्यापन सेवा दी। शिविर में ट्रेनर काजल ललवानी ने रिश्तों में प्रेम कैसे बढायें, दरार कैसे मिटायें विषय पर पावर पॉइंट के माध्यम से समझाया।
शिविर में दूसरी कक्षा में प्रथम स्थान पर अनिता मुणोत, दूसरे स्थान पर सुनिता सेठिया, तीसरे स्थान पर शोभा तातेड़ रही। बड़ी कक्षा में प्रथम स्थान पर पवन नाहर, दूसरे स्थान पर स्नेहलता बाफना, तीसरे स्थान पर शिल्पा खिंवसरा रही।