इस साल धनतेरस धन्वंतरि जयंती 10 नवंबर 2023 को आ रही है, धनतेरस के दिन आपको सवेरे स्नान कर अच्छे वस्त्र धारण कर । अपने घर के उत्तर पूर्व में महालक्ष्मी गणेश की स्थापना करें, व भगवान विष्णु को धनवंतरी के रूप में पूजा करें धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा इसलिए करनी चाहिए । भगवान धन्वंतरि आरोग्यता के देवता है । इनकी पूजा करने से आपके घर से सारे रोग दोष मिट जाते हैं ,भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के देवता हैंl
इस दिन शुभ मुहूर्त में आपको आपकी परिस्थिति के अनुसार चाँदी सोना खरीद सकते हैं ।इस दिन शुक्रवार व हस्त नक्षत्र है यह दोनों चाँदी खरीदने के लिए अति शुभ हैl
शुभ मुहूर्त
12:00 से 13:00
16:30 से 18:00
21:00 से 22:30
इन मुहूर्त में आप चाँदी सोना कुछ बर्तन खरीदना चाहते हैं या कुछ लोग ही बही खाता खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं यह शुभ समय आपके और आपके परिवार के लिए धन वृद्धि व सुख शांति का रहेगा ।
पूजा में नीले व काले वस्त्र व नीले फूल का उपयोग न करें
पूजा करते समय आपका मुँह पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए , पूजा करते समय लाल पीले केसरिया रंग के वस्त्र को धारण कर भगवान को पंचमेवा नारियल फल फूल विशेष कर गुलाब के फूल, कमल के फूल या मोगरा के फूल चढ़ाएं । आप भगवान श्री गणेश के गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ । महालक्ष्मी के श्री सूक्त का पाठ करें व भगवान धन्वंतरि के मंत्र का जाप करें इससे आपके परिवार में सुखशांति रहेगी।