राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु कि महिला इकाई गणगौर द्वारा स्तन कैंसर जांच शिविर का आयोजन विशेष तौर पर कामकाजी महिलाओं के लिए आयोजित किया गया। शिविर में कई प्रकार के आधुनिक उपकरणों द्वारा जांच की गई। परमाणु ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ मध्यअर्जुन, तेनी कैंसर इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ है, उनकी पूरे समूह ने इस जांच शिविर में अनुमोदनीय सेवा दी।
इस शिविर के मुख्य अतिथि श्री दिलीप कुमार के लाइट इंडस्ट्री के सी ई ओ और उनकी सुपुत्रीयां कला भंडारी, शशि कला, ने भी इस कार्य में अपनी सेवाएं प्रदान कर महिलाओं को प्रोत्साहित किया। गणगौर की अध्यक्ष कांता बिसानी ने सभी का स्वागत किया, समन्वयक विनोद ओ जैन और राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु मनोनीत अध्यक्ष प्रवीण टाटिया, संयुक्त सचिव अजय नाहर ने मुख्य अतिथि और डॉक्टर साहब को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अमित तुलस्यान और महेश मेहता शिविर में विशेष योगदान रहा। इस शिविर में लगभग 100 के जितनी महिलाओं की जांच पूरे दिन में हुई है।
कंचन बंसल, उर्मिला सराफ, ममता अग्रवाल, मधु तुलस्यान, नमिता जयसवाल, निहारिका राठी, प्रीति गुप्ता, संगीता बिसानी, कंचन बिसानी, शालू गोयल, सपना गुप्ता और स्मिता शर्मा इन सभी महिलाओं ने संपूर्ण दिवस, के लाइट इंडस्ट्री के हाल में आए हुए सभी महिलाओं की सेवा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।