चेन्नई. मुनि तीर्थ नमनविजय, तीर्थ हंसविजय एवं तीर्थ अर्हमविजय के सान्निध्य में मंगलवार सवेरे पट्टालम स्थित अभिनंदन अपार्टमेंट में केएलपी परिवार द्वारा चैत्य परिपाठी का आयोजन किया गया।
इसमें गाजे बाजे के साथ विभिन्न जैन मंदिरों के दर्शन करने के लिए चतुर्विध संघ के साथ मुनिवृंद भी सम्मिलित हुए। इस दौरान किलपॉक स्थित एससी शाह भवन पहुंच कर आचार्य तीर्थभद्र सूरीश्वर से सावंत्सरिक क्षमापना कर मांगलिक ग्रहण किया।
आचार्य ने इस मौके पर केएलपी परिवार की अनुमोदना की और कहा अभिनंदन अपार्टमेंट में पर्यूषण पर्व पर बहुत ही धर्ममय वातावरण रहा।
किलपॉक श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ की ओर से ट्रस्टी प्रवीण शाह और ललित धर्मचंद ने भंवरलाल परमार एवं केएलपी प्रोजेक्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष परमार का सम्मान किया।