सदी के महामानव, राष्ट्रसंत, सर्वधर्म दिवाकर पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंतविजयजी म.सा. के 53वें अवतरण दिवस पर त्रिदिवसीय भक्त कल्याण महोत्सव 8 मार्च से
तमिलनाडु प्रांत के विश्व विख्यात श्रीकृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम में पीठाधिपति, राष्ट्रसंत, मंत्र शिरोमणि, विद्यासागर, सर्वधर्म दिवाकर, यतिवर्य, सिद्धि सम्राट, परम पूज्य गुरुदेव श्रीजी ड़ॉ वसंत विजय जी महाराज साहेब का 53वां अवतरण दिवस (जन्म महोत्सव) अतिदिव्य रुप से तीन दिवसीय महोत्सव के रुप में आगामी 8 से 10 मार्च 2022 को मनाया जा रहा है।
इस दौरान निशुल्क अति दिव्य सिद्ध महालक्ष्मी पूजन कराया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले पुण्यशाली श्रद्धालुओं को यंत्र, वस्त्र एवं संपूर्ण सामग्री निशुल्क प्रदान किया जाएगा, यानी पूज्य गुरुदेव श्रीजी की निश्रा में अतिदिव्य आयोजन हो रहा है।
इस दिव्यतम आयोजन में भाग लेने के लिए किसी प्रकार से कोई शुल्क भरने की जरूरत नहीं है और न ही रिफंड भरने की आवश्यकता है।
पूज्य गुरुदेव श्रीजी के पावन सान्निध्य में 3 दिन तक महालक्ष्मी माता का विशेष जप, अभिषेक एवं दिव्य महालक्ष्मी यंत्र की पूर्ण सिद्धि कराई जाएगी जिसमें 530 जोड़ों को बिल्कुल निशुल्क 3 दिन तक पूजा एवं जप कराया जाएगा इस महालक्ष्मी पूजन का यंत्र साड़ी वस्त्र संपूर्ण पूजन सामग्र ठहरने की व्यवस्था एवं भोजन सब कुछ निशुल्क रहेगा एवं 53 कुंडों में भैरव यज्ञ भी संपन्न होगा।
इस भव्य ‘भक्त कल्याण महोत्सव’ में चिदंबरम के सुविख्यात नटराज मंदिर से 120 विद्वान पंडितजन अति दिव्य रूप से इस यज्ञ को संपन्न कराएंगे, इस हेतु 53 यजमान बनाए जाएंगे, एक कुंड एक यजमान को दिया जाएगा। उन्हीं के परिवार के नाम से 3 दिन तक चंदन की लकड़ियां, मेवा, औषधि, शुद्ध गाय के घी की विधान पूर्वक दिव्य मंत्रों की गूंज के साथ यज्ञ संपन्न होगा।
अगर यज्ञ में बैठना है खुद यज्ञ कराना है तो एक यजमान की दक्षिणा ₹53000 (मात्र तरेपन हजार) रुपए होगी, जिन्हें यजमान बनना है वह संपर्क करें क्योंकि सिर्फ 53 यजमान ही बनाए जाएंगे तथा अन्य सभी लोग यज्ञ देखने निशुल्क बैठ सकते हैं।
धाम में निवास, भोजन तथा महालक्ष्मी पूजन एवं संपूर्ण में कार्यक्रम पूर्णतया निशुल्क होगा।
इस त्रिदिवसीय ‘भक्त महोत्सव’ में सिर्फ 530 जोड़ों को ही अनुमति दी जाएगी।
8 से 10 मार्च के इस कार्यक्रम में आने के इच्छुक श्रद्धालुओं को पहले अपना आधार कार्ड कॉपी भेजना होगा, उसके बाद ही अनुमति प्रदान की जाएगी।
अनुमति मिलने के बाद श्रद्धालुजन अपनी सुविधानुसार फ्लाइट, ट्रेन का टिकट अथवा बस/कार आदि करके 7 मार्च की शाम तक पहुंच सकेंगे।
आगमन की पूर्ण सूचना अर्थात फ्लाइट या ट्रेन की टिकट की कॉपी भेजनी होगी, उसके बाद ही उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर भेजा जाएगा।
निशुल्क महालक्ष्मी पूजन में एक पुरुष या कोई भी रिश्ते वाले एक पुरुष महिला साथ में बैठ सकते हैं। (दो पुरुष या दो महिला को बैठाया नहीं जाएगा)। साथ ही सुरक्षा के कारणों से अकेली महिला को तीर्थ धाम में आने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।
धाम में बने बड़े हॉल में सामूहिक रुप से पुरुषों को एवं कमरों में सामूहिक रूप से स्त्रियों को ठहराया जाएगा। (सामान आदि जोखिम की जिम्मेदारी आपकी रहेगी, इसलिए कम से कम सामग्री लेकर आएं)।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तुरंत अपना आधार कार्ड की कॉपी नीचे दिए गए वाट्सप नम्बर पर भेज सकते हैं।
कृष्णगिरी आने के लिए बेंगलूरु, चेन्नई व जोलारपेट आदि स्थानों से ट्रेन से आ सकते हैं। बेंगलूरु एवं चेन्नई से फ्लाइट से भी आ सकते हैं।
कृष्णगिरी टाउन से ऑटो के माध्यम से श्री पद्मावती तीर्थ धाम (विश्व विख्यात पद्मावती टेम्पल) कहेंगे तो भी कोई भी धाम स्थल तक छोड़ सकता है।
पंजीकृत आगंतुक श्रद्धालुओं को 7 मार्च रात तक तीर्थ धाम में पहुंचना आवश्यक है, ताकि 8 तारीख से सुबह में पूजा में शामिल होना अनिवार्य है। 10 मार्च रात तक रहना जरूरी है, 11 तारीख को सुबह के बाद से ही पुनः सभी का प्रस्थान होगा।
कृपया इन सब बातों को ध्यान में रखकर टिकट बनाएं।
प्रति वर्ष की भांति पूज्य गुरुदेव श्रीजी की निश्रा में अद्भुत रूप से सजा हुआ विश्व स्तरीय एवं विविध क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर रिकॉर्ड्स अर्जित करने वाले कृष्णगिरी तीर्थ धाम में अनेक निर्धन जरुरत मंद लोगों के लिए सेवा कार्य, दिव्य पूजन, सिद्ध महायज्ञ में अनेक ख्यातिप्राप्त कलाकारों के कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां होगी।
इस वर्ष पहली बार हो रहे इस अनूठे धार्मिक, सामाजिक, रचनात्मक सेवामयी भव्यतम ‘भक्त महोत्सव’ में विभिन्न चीजों को एक साथ देखने व साक्षी बनने का दिव्य अवसर 8 से 10 मार्च को रहेगा।
इस संपूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूज्य गुरुदेव श्रीजी के अधिकृत एवं वेरिफाइड यू ट्यूब चैनल ‘थॉट योगा’ पर एवं आदिनाथ चैनल में भी लाइव होगा।
आधार कार्ड भेजने व अन्य जानकारियों के लिए मोबाईल 📱90513 90513 पर व्हाट्सएप किया जा सकता है। कृपया फोन कॉल ना करें।
विशेष : जो लोग पूरा कुंड का यजमान नहीं बन सकते हैं और चाहते हैं कि उनकी कोई सामग्री यज्ञ की आहुति में शामिल हो तो वह गाय का शुद्ध देशी घी, मेवा या कोई भी औषधि आदि स्पीड पोस्ट/कोरियर से भेजेंगे वह सभी सामग्री उनके नाम से अतिरिक्त रुप से यज्ञ कुंड में आहुति के रूप में डाल दी जाएगी।
सामग्री भेजने का पता :
-shree parshwa padmavathi shakthi peet, sadhana palli village sundampatti post orappam -635108 Tamilnadu