“अब खुलेंगे भाग्य के द्वार, मां करेगी सबका उद्धार”
देवी भागवत कथा, अभिषेक एवं महायज्ञ का होगा दिव्य आयोजन
कृष्णगिरी। तमिलनाडु राज्य में शक्तिमय पतित पावन विश्व प्रसिद्ध श्रीपार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थधाम कृष्णगिरी में 10 दिवसीय नवरात्रि भक्ति महोत्सव का आगाज 26 सितंबर से होगा। शक्तिपीठाधीपति, राष्ट्रसंत, सर्वधर्म दिवाकर, परम पूज्य गुरुदेवश्रीजी डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब की पावन निश्रा में होने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन सुबह दस बजे से मां पद्मावतीजी का अति विशेष मंत्रों से दिव्य अभिषेक एवं जप साधना होगी। पूज्य गुरुदेव के श्रीमुख से दोपहर 2 बजे से देवी भागवतजी की कथा का अलौकिक वाचन होगा। साथ ही शाम 4 बजे से नवरात्रि विशेष सुख समृद्धि प्रदायक, दुखहरण यज्ञ महाविधान होगा। वहीं रात्रि में भक्ति, भजन एवं आरती सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम हर्षोल्लास से संपन्न होंगे। आयोजन की वृहद स्तर पर तैयारियां तीर्थ धाम में सुचारु रुप से हो रही है।
जगत जननी देवीमां पद्मावतीजी, महालक्ष्मीजी एवं सरस्वतीजी की अतिदिव्य प्रतिमाओं सहित नौ देवियों की स्थापना के लिए तीर्थ परिसर में अति विशाल पंडाल अर्थात विशेष राजमहल का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। तीर्थ धाम के डॉक्टर संकेश छाजेड़ ने बताया कि 10 दिनों तक 10 हजार लीटर से श्रद्धालु भक्तों द्वारा दूध से प्रतिदिन मां का अभिषेक होगा। शाम को एक लाख दीपकों से मां की भव्य आरती होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूज्य गुरुदेव श्रीजी के अधिकृत वेरीफाइड यूट्यूब चैनल थॉट योगा पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
देश और दुनिया भर के विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में पंजीकृत श्रद्धालु आयोजन में शामिल होने के लिए कृष्णगिरी तीर्थ धाम पहुंचेंगे। शुक्रवार शाम विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा स्वयं पूज्य गुरुदेव डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब ने लिया। इस दौरान उन्होंने आयोजन में शामिल होने के लिए आगंतुक भक्तों के ठहराव स्थल सहित अनेक सुविधाएं सुचारू रूप से संपादित हो इस बाबत दिशा निर्देश दिए।