कुष्ठ रोगियों को जरूरत की सामग्री वितरण पिपल फोर पिपल संस्थान के तत्वाधान में तलसर महिला मंडल, लेडीज किटी ग्रुप एवं सिद्धा लेडीज विंग की ओर से दिनांक 24/04/2022 चैंगलपेट स्थित कुष्ठ रोगी घरों में सुरेश जी जैन हनुमान जी जैन सिद्धा लेडीज विंग अध्यक्ष कमला एस मेहता लेडीज किटी ग्रुप प्रमुखा प्रिया अबानी, गीता जैन तलसर महिला मंडल प्रमुखा रत्ना जी जैन, संगीता जी जैन आदि की उपस्थिति में डेढ़ सौ कुष्ठ रोगियों को खाद सामग्री के साथ पेस्ट तेल साबुन टावेल नैपकिन फल आदि वितरित किए गए।
सर्वप्रथम पावापुरी तीर्थ जल मंदिर में गुरुदेव एवं उपधान साधकों के दर्शन किए फिर चैंगलपेट कुष्ठ रोगी अनाथ आश्रम में वितरण। पिपल फोर पिपल सक्रिय सदस्य सुरेश जैन ने सबका स्वागत किया। इस अवसर पर धार्मिक हाउजी गेम खिलाया गया जिनमें खुशबू गर्ग, प्रिया अबानी, संजू बोहरा, अनीता परमार, मन्न बाई एवं रसीला जैन विजेता रहे। जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कमला एस मेहता ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।