चेन्नई. केलम्बक्कम स्थित एसएमके फोमरा इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर के मंदिर में कुंभाभिषेकम महोत्सव का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक चले इस समारोह के दौरान मंदिर में श्री लक्ष्मी हयाग्रीवर एवं श्री वीर भक्त अंजनेयर की नई मूर्तियां स्थापित की गईं। इसके अलावा इस दौरान गणपति होमम, श्री स्त्रोत होमम एवं हयाग्रीवर होमम भी कराया गया।
प्रबंधम के अतिरिक्त यहां चतुर्वेद, श्री रामायण परायणम एवं अष्टबंध नवरत्न की भी प्रस्तुति दी गई। इस दौरान श्री मोतीलात कन्हैयालाल फोमरा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेंदर लाल फोमरा तथा एसकेएम फोमरा इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रबंध न्यासी एवं संवाददाता समेत समिति के कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ. वी. कृष्णकुमार समेत कई अन्य कर्मचारी एवं विद्यार्थियों का भी सराहनीय सहयोग रहा।