हमारे भाईन्दर में विराजीत उपप्रवृत्तिनि संथारा प्रेरिका सत्य साधना ज गुरुणी मैया आदि ठाणा 7 साता पूर्वक विराजमान है। वह रोज हमें प्रवचन के माध्यम से नित नयी वाणी सुनाते हैं, वह इस प्रकार हैं।
बंधुओं जैसे कि आज का दिन 15 अगस्त का दिन है हमारा देश आजाद हुआ था सो पूरा देश में इसे आज धूमधाम से मनाया जाता है।
हमारे यहां पर भी 100 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया कोई गांधी जी कोई नेहरू जी कोई सुभाष चंद्र बोस कोई झांसी की रानी इस तरह से सभी ने बहुत ही अच्छी ढंग से प्रस्तुति दी एवं बच्चों का उत्साह बढ़ते देखा गया एक से एक बच्चों ने प्रतियोगिता के उपलक्ष में नाटक का गाना सब अच्छे ढंग से निभाया बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है एवं हमारे गुरुणीजी जी ने फरमाया कि देश के लिए कितने लोग शहीद हो गए तब जाकर भारतवर्ष आजाद हुआ।
हमें यह 15 अगस्त धूमधाम से मना या ध्वजा भी किया गया राष्ट्रगान भी गया सभी को बहुत आनंद आया एवं रोज मेहमानों का आवागमन चालू है गणधर तप चालू है। मास खमण एकांतर आदि तपस्या चल रही हैं सभी बच्चों का प्रोत्साहन दिया गया।
जय जिनेंद्र जय महावीर कांता सिसोदिया भायंदर