बेंगलुरु। आचार्यश्री देवेंद्रसागरसूरीश्वरजी ने बुधवार को अपने दैनिक प्रवचन में कहा कि अगर जिंदगी में कुछ करना है तो एक जिंदगी में हजार जिंदगी के बराबर काम करना होगा, तभी आप को सफलता मिल सकती हैं।
इसका मतलब यह है कि सफल इंसान बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि यह बात बिल्कुल सच है, कोई भी आज तक बिना मेहनत किये बड़ा नहीं बना है। जिंदगी में कामयाब होने के लिए व्यक्ति को बहुत कठिन मेहनत करनी पड़ेगी।
जीवन में कामयाब होने के लिए सबसे पहली बात है अप टू डेट रहना। साथ ही दुनिया के साथ साथ चलना और दुनिया में होने वाले बदलाव को कबूल करना। उन्होंने कहा कि अगर आप पीछे रह गए तो बाद में आप नए कन्वर्शन को समझ नहीं पाओगे और आप दुनिया से बहुत पीछे रह जाओगे।
दुनिया वाले आप से बहुत आगे निकल जाएंगे। आचार्यश्री बोले, ईश्वर ने आपको जिंदगी दी है कुछ नया करने और दूसरों की मदद करने के लिए। हमेशा अपने आपको आधुनिक रखें और नई दुनिया के लिए तैयार रहें। आचार्य श्री ने यह भी कहा कि जो वक्त गुजर चुका है उसके बारे में सोच कर अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करनी चाहिए।
अतीत को कभी भी बदला नहीं जा सकता मगर भविष्य को बदला जा सकता है। भविष्य को खूबसूरत और सफल बनाया जा सकता है। इंसान को चाहिए कि गुजरे हुए समय की बात या दुख को भूलकर नयी जिंदगी यानि अपने आने वाले समय की तैयारी करें ताकि आपका आने वाला कल बेहतर हो सके।
वे आगे बोले ये बात अच्छी तरह समझ लीजिये की दुनिया में जो भी है वो सबकुछ बदलेगा, फिर चाहे आप उन बदलावों को अपनाये या नहीं । इसलिए दुनिया के बदलने से पहले खुद को इतना बदल दो की इस दुनिया के बदले से पहले आप दुनिया का आगे आ कर स्वागत करो की देखो मैं यहाँ पहले से पहुच गया हूँ।