चेन्नई. साहुकारपेट के नम्मलवार स्ट्रीट स्थित मांगीकंवर अन्नराज चौरडिय़ा जैन स्कूल में साध्वी सिद्धिसुधा व साध्वी समिति ने उद्बोधन दिया। इस मौके पर साध्वी ने विद्यार्थियों को कहानी के माध्यम से बड़ों से सही व्यवहार व सद्विचार के साथ जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
विद्यालय अध्यक्ष निर्मला लोढ़ा ने स्वागत भाषण दिया। संघ के अध्यक्ष रिखबचन्द लोढ़ा, संघ के उप सचिव दौलत बांठिया, जतनमल नाहर, प्रिया बाफना, विद्यालय सचिव देवेन्द्र कुमार बेताला, सह सचिव रंजीत बाफना, प्रधानाचार्य श्यामला समेत अनेक गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद थे।