ब्यावर एसोसिएशन ट्रस्ट मद्रास के कार्यक्रम एस एस खेतपालिया फाउंडेशन कविता अनुराधा पौडवाल एवं जोली मुखर्जी ने दी प्रस्तुति
ब्यावर एसोसिएशन ट्रस्ट मद्रास का 28 अक्टूबर को जीवन आनंद योजना फंड संकलन एवं दिवाली मिलन हेतु कार्यक्रम लेडी अंडाल सभा हाल चेतपेट में किया कार्यक्रम में कविता पौडवाल जोली मुखर्जी मदन मोहन शुक्ला मधुरा देशपांडे और अनुराधा पौडवाल टीम के साथ मिलकर नायाब संगीत मय प्रस्तुति दीl
इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक श्री एस एस खेतपालिया फाउंडेशन के श्री सुनील जी खेतपालिया , एम आइ लाइफ़स्टाइल के श्री प्रवीण जी चंदन, ए एम एस बुलियन के श्री पुखराज जी बडोला दीपचंद जी लूनिया पप्पुसा एवं मार्गदर्शक श्री सुभाष जी रांका अध्यक्ष श्री राजकुमार जी कोठारी चेयरमैन श्री सुरेश जी लुणावत को चेयरमैन श्री अजीत जी गोठी, महासचिव श्री अजय नाहर, कोषाध्यक्ष श्री राजेश बोहरा , बी वाइ ए के अध्यक्ष राकेश नाहर, सचिव श्रेणिक बोथरा ने दीप प्रजलन के साथ कार्यक्रम शुरू किया !
सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री राजकुमार जी कोठारी ने सभी का स्वागत किया । श्री सुरेश जी लुणावत ने जीवन आनंद योजना के तहत लाभ लेने वाले परिवारों के बारे में जानकारी दी । महासचिव अजय नाहर ने सभी दानदाताओं सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्ष गणों को विशेष आभार दिया!
एसएस खेतपालिया फाउंडेशन कविता अनुराधा पौडवाल लाइव शो मुख्यतः अनुराधा पौडवाल द्वारा गाये हूए गीतों की प्रस्तुति हुई पुराने गीतों की श्रृंखला में धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना, धक-धक करने लगा, चांदनी दयावान राजू बन गया जेंटलमैन जैसे अनेक नायाब फिल्मों के गानों पर शिरकत हुई । तम्मा तम्मा जीत पर सभी सदस्य मंच पर थीरकने लगे। राजस्थानी डोला रे डोला गीत ने धरती धोरा की याद दिला दी कार्यक्रम में संपूर्ण भोजन के साथ सभी दानदाताओं और कार्यक्रम के सहयोगियों का बहुमान किया गया
इस कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के दान दाताओं सदस्यों तथा उनके परिवारों के लिए किया गया और आयोजन की आय से 100 ज़रूरत मंद परिवारों को पेंशन दी जाएगी। संस्था छात्रवृति का कार्य एवं जीवन आनंद मासिक पेंशन ज़रूरतमंद सहधर्मी भाइयों के लिए कार्यरत है!
श्री सुनील जी खेतपालिया श्री रिखबचंद जी बोहरा श्री मोतीलाल जी नाहटा श्री दीपचंद जी लुनिया श्री धनराज जी कोचर श्री मंगल चंद तातेड श्री प्रवीण जी टाटिया श्री शांतिलाल जैन श्री मोहनलाल बजाज श्री प्रेमचंद बोकडिया श्री दीपक जैन श्री महावीर सिंह जी कातरेला श्री महावीर जी बोकडिया श्री पदमचंद जी कांकरिया आदि शहर के कई जाने-माने व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की
जिनमें से प्रमुख कंपनियों में से एएमएस बुलियन, सुस्वानी ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड, एमआई लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, सुभाषचंद रांका, आर बी गोठी ग्रुप प्रमुख है। इन प्रमुख प्रायोजकों के अलावा प्रायोजक वर्ग की अनेक श्रेणियां बनाई गई है जिनमें से प्रमुख श्रेणियो में गोल्डन प्रायोजको में चंद्रकला जीएम जैन चैरिटेबल ट्रस्ट, मेडिसेल्स ग्रुप, जेसीएस ज्वेलरी, महावीर इलेक्ट्रिक एजेंसी, ब्लैक गोल्ड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, रिखबचंद बोहरा एवं अरिहंत फाउंडेशन प्रमुख है। इसके साथ ही सिल्वर प्रायोजक श्रेणियो में प्रकाश जी बोहरा रेमंड शॉप, मानसरोवर होंडा, सोहन कंवर मांगीलाल तातेड चैरिटेबल ट्रस्ट, फुचुरा पार्टनर्स, एजीएल बच्छावत समुह, श्री जैन सहायक समिति, कमला कंवर कांकरिया चैरिटेबल ट्रस्ट, भगवान महावीर जैन सहायक समिति है। इसके साथ ही प्रायोजकों की अन्य श्रेणियां में लुकंड इवेंट्स एंड डेकोर, स्पिन शॉट स्टोरीज, हाईवफाइ इंडिया, जैन ट्रेवल्स, हिसारिया ब्रदर्स, तथा जे रंजीत ज्वेलर्स प्रमुख है। सभी प्रायोजको को धन्यवाद दिया गया
श्री गौतम जी बोहरा गजेंद्र सेठिया ,कमलेश कोठारी श्री राकेश विनायकीया, श्री देवी लाल जी रांका, श्री महावीर जी पारख, सुनील रांका, नीलम लोढ़ा, आकाश, Shri CR जैन श्री दीपक जैन, श्री राकेश लालवानी, श्री रितेश बोकाडिया, रेखा नाहर, श्रेणिक बोथरा तथा ब्यावर यूथ एसोसिएशन की पूरी टीम का कार्यक्रम के सफल आयोजन में साथ रहा अंत में श्री अजय नाहर ने धन्यवाद प्रेषित किया