कम्मनहल्ली जैन स्थानक में प्रवचन
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ कम्मनहल्ली में प.पू. आगमश्रीजी म.सा. ने बताया जगत जीवो को नेशनल हाईवे पर लाने वाली वाणी है। वह वाणी आप सुन रहे हो भगवन ने कहा किए हुए कर्मों को भोगे बगैर मुक्ति नहीं है। जिस भावो से आप वाणी सुन रहे हो वैसा ही हमारा भव होगा।
प.पू. धैर्याश्रीजी म.सा. ने श्रावकों के गुणों के बारे में बताते हुए कहा कि लज्जा शील होवे यह अगर हमारे जीवन में है तो हमारा जीवन सफल है छोटे-छोटे दृष्टांतो को बताकर धर्म सभा को चेताया । अध्यक्ष विजयराज चुत्तर ने अभिवादन किया। मंत्री हस्तीमल बाफना ने संचालन किया।