आज न्यू तेरापंथ भवन में तप अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित हुआ तेयुप मीडिया प्रभारी नवीन सालेचा ने बताया कि आज मनोजकुमार गौतमचंद ओस्तवाल के 21 दिन की तपस्या और अमितकुमार डूंगरचंद संकलेचा के अट्ठाइ तप के अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुनिश्री मोहजीत कुमार जी ने फरमाया तप में अपनी शक्ति जगाना, शक्ति को नियोजित करना महान निर्जरा का कार्य है। मुनिश्री ने तपस्वीयों को तप के क्षेत्र में आगे बढकर, बडी तपस्या करने को प्रेरणा देते हुये तपस्वियों को साधुवाद देते हुये उनके प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना व्यक्त की।
सभी मुनिवृन्द ने गीतिका से तप की अभिनंदना की । ओस्तवाल परिवार ने तप अभिवंदना में गीतिका का संगान किया। तपस्वियों का अभिनन्दन साहित्य द्वारा अन्य तपस्वियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा,मंत्री संगीता बोथरा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा,सहमंत्री सुरेश बाघमार, कन्यामण्डल संयोजिका साक्षी वैदमुथा,पूर्व तेयुप अध्यक्ष सुरेश गोठी,अरविंद सालेचा के साथ श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल आदि के सदस्यों की उपस्थिति रही।