दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को नुगमबाक्कम् स्थित पॉम ग्रोव होटल में करुणा अंतरराष्ट्रीय का वर्ष 2024-26 के पदाधिकारियों का पदारोहण समारोह सोरेत्साह सम्पन्न हुआ । जिसमें करुणा इंटरनेशनल के पदाधिकारियों, संरक्षकों, गणमान्य महानुभावों, उत्साही कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरुणकुमार जैन थे जो इंटलेक्ट डिजाइन अरेना कम्पनी के संस्थापक एवं मालिक है।
डॉ. भद्रेशकुमार जैन के करुणा गीत से सभा प्रारंभ हुई। संस्थान के चेयरमैन श्री कैलाशमल दूगड़ ने करुणा क्लब की जानकारी प्रदान करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री शांतिलाल जैन का परिचय प्रदान किया। महामंत्री श्री सज्जनराज सुराणा ने आगंतुक महानुभावों का स्वागत-अभिनंदन करते हुए अपने उद्गार, करुणा विषयक मुक्तक तथा अनुभव जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत किये। उपाध्यक्ष श्री सुरेशकुमार कांकरिया ने कहा कि प्राचीनकाल में भारत का प्रत्येक नागरिक मानद, प्राणिमात्र एवं वनस्पति जगत के लिए करुणा से ओताप्रोत था।
संस्थान के मंत्री श्री प्रबोधकुमार जैन ने पावर पोइंट प्रजेंटेशन के द्वारा बताया कि करुणा अन्तरराष्ट्रीय एक रजिस्टर्ड, मुनाफा रहित संगठन है, जो विद्यालयों/महाविद्यालयों में करुणा कतयों के द्वारा विद्यार्थियों में मानवीय जीवन मूल्यों करुणा, अहिंसा, प्रेम, वैश्विक भाईचारा, प्रकृति-पर्यावरण संरचना एवं शाहकार का निरंतर प्रचार-प्रसार करता है। देश के 12 राज्यों में 2784 करुणा क्लबों, 37 करुणा केन्द्रों के माध्यम से संस्थान संचालित हैं। अब तक संस्था के कार्यक्रमों से प्रभावित होकर अनेक विद्यालयों से 1,21,000 छात्रों द्वारा हस्ताक्षरित शाकाहारी बनने के “शपथ पत्र कार्यालय को प्राप्त हुए। “मानवीय शिक्षण-प्रशिक्षण शिविरों” के माध्यम से 16 लाख विद्यार्थी, 55 हजार शिक्षक प्रशिक्षित हुए।
करुणा चेन्नई केन्द्र के दोबारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सज्जनराज जैन ने कहा कि मेरी विगत टीम ने तमिलनाडु के करुणा क्लबों में निरंतर अभिवृद्धि की है । ज्ञानचंद कोठारी को चेन्नई केन्द्र का सेक्रेटरी चुना गया।
मुख्य अतिथि श्री अरुणकुमार जैन ने अपने प्रभावी भाषण में कहा कि सम्यक् ज्ञान- दर्शन-चरित्र का उपयोग कर जीवन का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।
अंत में मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत कर उन्हें करुणा साहित्य प्रदान किया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं करुणा महिला विंग की अध्यक्षा डॉ निर्मला छल्लाणी, सचिव अंजु जैन को संस्थान के बेज प्रदान कर सभी का स्वागत- अभिनंदन किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष
महोदय का अनेक गणमान्य महानुभावों ने स्वागत एवं अभिनंदन कर उनके कार्यकाल की सफलता हेतु हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर ब्लू क्रॉस से चिन्नी कृष्णन, श्री एम. के जैन आदि गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे।
उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन प्रबोध जैन एवं डॉक्टर प्रतिभा चौरडिया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री सज्जन राज सुराणा ने किया ।