चेन्नई. कपिल मुनि का होली चातुर्मास पेरम्बूर में होना तय हुआ है । संघ अध्यक्ष नथमल पोकरणा के नेतृत्व में एस. एस. जैन संघ पेरम्बूर के शिष्टमंडल ने टी. नगर स्थित माम्बलम जैन स्थानक में स्वास्थ्य लाभ के लिए विराजित कपिल मुनि के समक्ष होली चातुर्मास की भावपूर्ण विनती प्रस्तुत की।
उनकी विनती को स्वीकार करते हुए मुनि ने अपना होली चातुर्मास एस. एस. जैन संघ पेरम्बूर के तत्वावधान में करने की घोषणा की । मंत्री चेतन पटवा ने बताया कि मुनि के होली चातुर्मास की स्वीकृति से संघ के सदस्यों को हर्ष की अनुभूति हुई।
मुनि के 20 मार्च को होली चातुर्मास के प्रसंग पर जप तप आदि अनेक धार्मिक अनुष्ठान के साथ सामूहिक तेला तप आराधना कार्यक्रम बरमेचा जैन स्थानक में आयोजित किए जाएंगे।