चेन्नई: यहाँ रायपेटा में श्रीपुरम स्थित केशर हॉल में श्री कपिल मुनि जी म.सा. के सानिध्य व श्री एस. एस जैन संघ, मीरसाहिब पेट के तत्वावधान में नव वर्ष महामांगलिक कार्यक्रम का आयोजन 1 जनवरी को किया जाएगा । नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ 31 दिसम्बर को चिन्तामणि भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सर्व सिद्धि प्रदायक उवसग्गहर स्तोत्र जप अनुष्ठान व नवकार महामंत्र के अखण्ड जाप से होगा ।
1 जनवरी को श्री कपिल मुनि जी म.सा. जैन धर्म में सर्वाधिक प्रचलित विविध मंत्रो, छंद और शक्तिपुंज स्तोत्रों के उच्चारण के साथ श्रद्धालुओं को महामांगलिक प्रदान करेंगे । जवाहरलाल नाहर ने बताया कि नए साल का प्रत्येक पल सभी के जीवन में एक आत्मोत्कर्ष का नया उजाला लेकर आये इस उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के श्रावक श्राविका भी बड़ी संख्या में मुनिश्री से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे ।
संघाध्यक्ष मांगीलाल छाजेड ने बताया कि 31 दिसम्बर को आयोजित चिन्तामणि भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक के प्रसंग पर श्रद्धालु श्रावक श्राविकाओ के द्वारा बड़ी संख्या में जप तप की आराधना करवाई जाएगी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के पदाधिकारीगण व सदस्यगण तैयारी में उत्साह पूर्वक सक्रियता से लगे हुए हैं ।