श्री उवसग्गहर स्तोत्र जप अनुष्ठान का आयोजन आज (सोमवार को)
चेन्नई : श्री कपिल मुनि जी म.सा. शनिवार को महेन्द्र कुमार बैद के निवास से विहार करके रायपेटा में श्री पुरम स्ट्रीट स्थित केसर बैंक्वेट हॉल पहुंचे । जहाँ मीरसाहिब पेट संघ के सदस्यों ने मुनि श्री की अगवानी की ।
जवाहर लाल नाहर ने बताया कि एस एस जैन संघ मीरसाहिब पेट के तत्वावधान में नव वर्ष 2019 के आरम्भ के उपलक्ष्य में नए साल का प्रत्येक पल सभी के जीवन में आत्मोत्कर्ष का नया उजाला और सुख शांति खुशहाली लेकर आये इस पवित्र उद्देश्य को लेकर मुनि श्री के सानिध्य में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।
जिसके तहत 31 दिसम्बर को भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक को जप साधना के द्वारा मनाया जायेगा । इस मौके पर सोमवार को 8.30 बजे से विघ्न बाधा विनाशक श्री उवसग्गहर स्तोत्र जप अनुष्ठान व प्रवचन आदि कार्यक्रम होंगे ।
1 जनवरी को नूतन वर्ष महामांगलिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । जिसका शुभारम्भ मंगलवार को सवेरे 8.30 बजे से श्री भक्तामर स्तोत्र जप अनुष्ठान के द्वारा होगी उसके बाद मुनि श्री जैन धर्म में सर्वाधिक प्रचलित विविध स्तोत्र, छंद और मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं को मंगल पाठ का श्रवण कराएंगे ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में मांगीलाल छाजेड, जवाहरलाल नाहर, नीलम चंद छाजेड, नवीन कुमार ओस्तवाल, कमल ओस्तवाल, महेश छाजेड आदि सक्रियता से जुटे हुए हैं ।