महावीर इंटरनेशनल चेन्नई नार्थ टाउन द्वारा दिनांक 11-8-2023, शुक्रवार को साहुकारपेट में “कपड़े की थैली – मेरी सहेली” के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल का लोगो छपा कर थैलियां वितरण कि गई। चेयरमैन दिलखुश धोका ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक की थैली का उपयोग नहीं करना चाहिए।
सह सचिव महावीर सबदडा ने जागरूकता अभियान में कहा कि “प्लास्टिक थैली हटाओ पर्यावरण बचाओ” सलाहकार ज्ञानचंद कोठारी ने बताया कि प्लास्टिक बैगों का पूरे विश्व भर में भारी मात्रा में उत्पादन किया जाता है, जिससे की भारी मात्रा में कचरे की उत्पत्ति होती है। यह कचरा पृथ्वी पर हजारो वर्षो तक बना रहता रहता और इससे भूमि, जल और वायु प्रदूषण उत्पन्न होता है।
इस तरह से यह कई तरह की गंभीर बीमारियों और पर्यावरण प्रदूषण का कारण बनता है। सलाहकार गौतमचंद मुथा, वाइस चेयरमैन शांतिलाल चौधरी, नरेंद्र चौधरी, संजय सुराणा आदि सदस्यों ने कपड़े की थैलियां वितरण कि। इस अवसर पर गोविन्दप्पा स्ट्रीट में फुटपाथ विक्रेता को बड़ा छाता वितरण किया गया।