बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जैन एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन
चेन्नई ; बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जैन एसोसिएशन चेन्नई की वर्ष 2020-22 की वार्षिक आम सभा हायर परचेज एसोसिएशन के सभागार मे अध्यक्ष मोतीलाल मालू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। महिला विंग द्वारा मंगलाचरण के पश्चात अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। मंत्री संदीप गोलेछा ने वर्ष भर का प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष राजेश गेलडा ने आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया जिसे पारित किया गया।
उपाध्यक्ष हनुमान सुखलेचा ने जानकारी दी कि चुनाव अधिकारी अशोक मालू ने 2022-24 हेतु 21 सदस्यों की कार्यकारिणी का चुनाव कराया जिसमें से कन्हैयालाल पुगलिया को अध्यक्ष, प्रकाश बोथरा, अशोक डागा, भीखमचंद लुणावत, संदीप गुलेछा को उपाध्यक्ष पवन सेठिया मंत्री एवं सुशील पुगलिया एवं गुलाब गुलगुलिया सहमंत्री मनोज बैद कोषाध्यक्ष बिमल सांड सहकोषाध्यक्ष एवं संतोष सेठिया को प्रचार प्रसार मंत्री चुना गया। संतोष सेठिया ने धन्यवाद दिया। इसी के साथ सभा सम्पन्न हुई।
स्वरुप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट, माधावरम्
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई