श्री जैन मेडिकल रिलीफ सोसायटी द्वारा संचालित आंची बाई हेमराज कटारिया डयालिसिस सेंटर पेरम्बूर में दीसम्बर में 417 डायलिसिस कीये गये। वहां पर बुरड़ डेंटल केयर में 329 लोगों का दांतों का ईलाज किया गया।
बोहरा डायग्नोस्टिक सेंटर में 109 जनों का बीपी सुगर व अन्य जांच कि गयी। केसरियानाथ औषधालय में 506 मरिजों की सामान्य जांच कि गयी। चेयरमैन महेंद्र कुंकुलोल, सचिव ज्ञानचंद कोठारी, सुशील ओस्तवाल, भरत लोढ़ा, गौतमचंद चोरड़िया व अन्य सदस्यों ने सेवाएं प्रदान की।