राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु एवं फलोर ब्रदर्स चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 10 से 12 जनवरी 2023 को त्रीदिवसीय ऑष्टियोपैथिक (ORTHO) चिकित्सा शिविर श्री शांतिनाथ जैन भवन, पट्टालम में आयोजित किया जाएगा। जोधपुर के सुप्रसिद्ध डॉ. गोवर्धनलालजी पाराशर डी.ओ. (आष्टियोपैथ), आयुर्वेद रत्न, गोल्ड मेडेलिस्ट, आटियोपैथी में पी.एच.डी. पधारेंगे।
डॉ. गोवर्धनलाल पाराशर ने भारतवर्ष में 4000 से भी ज्यादा शिविरों में सेवाएँ दी है। विश्व के 161 देशों के शिविरों में सेवाएँ प्रदत्त की है। एक अनूठी और अनोखी वैकल्पिक पद्दति द्वारा उपचार। रीढ की हड्डी, कंधों का दर्द, जोड़ों का दर्द, कोहनी, कलाई, घुटना, कमर दर्द, पीठ दर्द, हड्डी जलन, बुढ़ापे का दुष्प्रभाव आदि का निःशुल्क ईलाज किया जाएगा !
रजत के कार्यालय – गोल्डन कॉम्प्लेक्स, एन.एस.सी. बोस रोड़, साहुकारपेट में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अध्यक्ष एम. लिख्मीचंद सिंघवी, महासचिव डी.जयंतीलाल तेलीसरा, चेयरमेन श्रीपाल कोठारी, सह चेयरमेन – कुशालचंद रांका तथा को आर्डिनेटर ज्ञानचंद कोठारी एवं अन्य पदाधिकारीगण शिविर की तैयारियों में जुटे हुए हैं।