श्री जैन मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के द्वारा संचालित श्री धीरज बाफना जैन फिजियोथैरेपी सेंटर, साहुकारपेट में विसनरी चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से निशुल्क ऑर्थो मेडिकल कैंप का आयोजन 25 दिसम्बर रविवार को सम्पन्न हुआ। इस कैंप में डां वर्धमान धारीवाल व टीम द्वारा करिब 125 मरिजों का बोन मैरो डेंसिटी टेस्ट, ब्लड शुगर, बीपी टेस्टिंग तथा हड्डियों सबंधी बीमारीयों की जांच कि गयी। महावीरचंद ओस्तवाल के द्वारा दवाइयां निःशुल्क दी गई।
मुख्य अतिथि पुजा बाफणा के साथ संस्था के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी संस्था के चेयरमैन गौतमचन्द कांकरिया ने दी।