सिद्धा लेडिज विंग कीओर से राजस्थान दिवस एवं युवाचार्य श्री मधुकर मिश्री संयम शताब्दी उमराव अर्चना जन्म शताब्दी एवं राजस्थान प्रवर्तिनी डाॅ सुप्रभा जी म सा के जन्म दिवस के उपलक्ष में ऑन लाईन नेशनल सिन्गिग कॉम्पिटिशन का आयोजन संस्था अध्यक्ष कमला एस मेहता, कार्याध्यक्ष विमला चोरङिया, महामंत्री ललीता सुराणा, कोषाध्यक्ष कंचन मेहता, प्रोग्राम कन्वेयर रितू आंचलिया आदि द्वारा राजस्थानी वेशभूषा के साथ राजस्थानी गीत अथवा गुरू भक्ति गीत का आयोजन मुख्य अतिथि परेम लता जी बरोला, एडवोकेट आशा मेहता की उपस्थिति में किया गया। जिसमें पूरे भारत देश के अनेको नगरों के युवक युवतियों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। निर्णायिका के रूप में श्रीमति इन्दू बोकङिया तथा श्रीमति सुषमा भटेरा ने निर्णय दिया। सहयोगी श्रीमति सुशीला कमल चंद जी नाहर ने सहयोग के रूप में पुरस्कार देकर संस्था के सदस्यों का उत्साह बढाया।
12/4/2022 को 1.00 बजे से पुरस्कार वितरण ए एम के एम मेमोरियल ट्रस्ट पुरस्वाकम चैनई गंगादेश्वर कोईल 2nd स्ट्रीट राजभवन होटल के पास सभी विजेता एवं सदस्य राजस्थानी ड्रेस मैं तैयार होकर आये । 14 प्रोत्साहन पुरस्कार एवं विजेता के अलावा सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया गया।
प्रथम स्थान – आनंदी जी छाजेङ चैनई, द्वितीय स्थान -ममता सिंघवी मुम्बई, तृतीय स्थान – मंजु श्रीश्री माल चैन्नई , संजीव नाहटा अहमदाबाद, पूजा वया मेहता चैनई,