अभा तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित कपड़े के थैले का केंद्रीय मंत्री ने किया विमोचन
बीकानेर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के बीकानेर में कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाना कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल थी जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धारा हटाकर ऐतिहासिक समाधान किया है।
जिसकी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। शनिवार रात्रि जैसलमेर रवाना होने से पहले विशेष बातचीत में शेखावत ने कहा कि हिन्दुस्तानवासियों के जेहन में एक यह सपना भी था कि देश में एक ही विधान, एक ही निशान हो जो अब मोदी और शाह द्वारा पूरा कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा’ अब एक तरह से साकार हो गया है। केंद्रीय मंत्री शेखावत यह भी बोले अब जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में वे बोले कि यह भारत का आंतरिक मुद्दा है जिसमें पाकिस्तान को किसी भी प्रकार से कोई भी दखल देने की जरुरत ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर ठीक संदेश देशभर में गया है और मोदी सरकार द्वारा उठाए गए साहसिक कदम की चहुंओर प्रशंसा मिल रही है। केंद्रीय मंत्री ने यहां अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित सिंगल यूज प्लास्टिक का करें बहिष्कार अभियान के तहत कपड़े के थैले का भी गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका की मौजूदगी में लोकार्पण किया।
इससे पहले उनका यहां नोखा विधायक व देहात बीजेपी अध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, मोहन पूनिया, विक्रमसिंह, मोहन पूनिया, इमरान खान सहित अनेक ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।