Sagevaani.com /चेन्नई : चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अनेकों हाथ आगे आ रहे हैं। प्राकृतिक आपदा से कोई भी अछुता नहीं रह सकता, यह किसी के बस की बात भी नहीं है। तो उनको बचाने के लिए भी सरकार के साथ स्वयं सेवी समाजिक संस्थान अपने अपने स्तर पर लोगों की सहायता के लिए आगे आते है।
इसी कड़ी में ए एम जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, मिनम्बाक्कम, चेन्नई द्वारा शुक्रवार दोपहर से लगभग 1000 व्यक्तियों के लिए खाना वितरित किया। सेक्रेटरी उधन चोरडिया ने बताया कि शनिवार रविवार को भी जरूरतमन्द लोगों को दोपहर का खाना खिलाया जायेगा। उसके साथ रविवार को राशन और घर के आवश्यक समानों यथा कपड़े, ब्लेंकेट इत्यादि से युक्त रविवार को 1000 कीट भी सहायार्थ परिवारों को दिये जायेंगे।
अतिरिक्त सेक्रेटरी हेमंत चोरडिया ने कहा कि कमेटी सदस्य डॉ भवनेश कुमार देवड़ा के नेतृत्व में अगरचन्द मानमल जैन कॉलेज में चिकित्सा सहायता के रूप में रविवार को सुबह से एक मेडिकल केम्प का भी आयोजन किया गया है, जिसमें सामान्य जाँच, मेडिसिन के साथ आँखों की जाँच भी की जायेगी।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती