वर्धमान साधर्मिक एवं सेवा जीव दया समिति की ओर से दिनांक 5/ 1/ 2022 को एस एस जैन स्थानक साहुकार पेट के प्रांगण में 211 वां अनाज वितरण 150 साधर्मिक को वितरण कार्यक्रम अध्यक्ष कमला एस मेहता महामंत्री ललिता सुराना कोषाध्यक्ष विमला चोरङिया पूर्व महाम॔त्री शोभा सिघंवी कर्मठ कार्यकर्ता आरती नाहर एवं सदस्यों ने नवकार मंत्र जाप एवं गुरू गुणगान के साथ किया।
कमला एस मेहता ने संस्था गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए स्नेहा ओस्तवाल के जन्म दिवस पर बधाई दी। संचालन विमला चोरङिया ने किया। हेमलता संचेती, कमला जी कांकरिया, कमलाजी बाघमार, गुलाब बोहरा, मंजु डूंगरवाल, शोभा कांकलिया सपना जैन उषा दूगङ आदि की सेवायें सराहनीय रही।