आज एस एस जैन सभा बठिंडा मे पंजाब कैंसर केयर एन्ड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बठिंडा की तरफ से निशुल्क फिजिशियन और बच्चों की बीमारिओ के निवारण हेतु फ्री चैकउप कैंप लगाया गया! जिसमें बच्चों के सुप्रसिद्ध डाक्टर विवेक गुप्ता एम एम बी एस, डी सी एच और डाक्टर जाहिद मंजूर काजी एम एम बी एस, एम डी जनरल मेडिसिन के माहिर द्वारा 105 मरीजों का चैकउप किया गया!
जरुरत मंद मरीजों को फ्री दवाइयां भी दी गई! इस कैंप मे ई सी जी, शुगर आदि टेस्ट भी मुफ्त किए गए!जैन सभा के प्रधान महेश जैन व महामंत्री उमेश जैन ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया! डाक्टर उनके साथ आए स्टॉफ के लिए चाय पानी व खाने की सुन्दर इंतजाम भी जैन सभा द्वारा किया गया! अंत मे सभा के महासचिव उमेश जैन ने डाक्टर टीम और अन्य सहयोगिओ का आभार जताया।