भिक्षु भक्ति गीतो से भिक्षु मय हुआ तेरापंथ भवन, उमड़ी भीड़
मुनि श्री ज्ञानेंद्रकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा चेन्नई द्वारा आयोजित एक शाम भीखणजी के नाम का भव्य आयोजन साहूकारपेठ तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ जिसमें भिक्षु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
जय तुलसी संगीत मंडल के सदस्यों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतिया हुई, जिससे तेरापंथ भवन का कण कण भीखणजी के भजनों से गुंजायमान हो गया।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ द्वारा सभी का स्वागत किया गया| जय तुलसी संगीत मंडल के संयोजक श्री कन्हैयालाल पुंगलिया ने शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया| तत्पश्चात जय तुलसी मंडल के गायकों ने ऐसा समा बांधा कि श्रोतागण 7.30 बजे से प्रारम्भ इस धम्म जागरणा में रात्रि के 11:00 बजे तक अपने स्थान पर जमकर बैठे रहे तथा भक्ति गीतों का तन्मयता से रसास्वादन करते रहे।
मुनि श्री विमलेशकुमारजी ने जय तुलसी संगीत मंडल के सदस्यों के साथ सामूहिक गीत का संघान किया| सभी श्रोतागण “भीखु श्याम भीखु श्याम” की स्वर लहरियों में बह गए। सभी श्रोताओं ने आनंद विभोर होकर ओम अर्हम् के साथ महामना भिक्षु को श्रद्धा भक्ति समर्पित की।
मुनि श्री ज्ञानेंद्रकुमारजी अपने समधुर कंठो से मनमोहक गीत का संघान किया। पूरी सभा मंत्रमुग्ध हो गई| चेन्नई में प्रथम बार धम्म जागरण का विशाल आयोजन इतने लंबे समय तक चला, सभी श्रोता गण संपूर्ण कार्यक्रम तक उपस्थित रहे|
कार्यक्रम की भव्य ऐतिहासिक सफलता के पीछे सभी संघीय संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय योगदान रहा| जय तुलसी संगीत मंडल के सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन श्री राहुल चोपड़ा ने किया। श्रावक समाज ने अपने आराध्य देव महामना भिक्षु को भक्ति के द्वारा श्रद्धा समर्पित की।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई