चेन्नई. न्यू वाशरमैनपेट स्थित जैन स्थानक में विराजित साध्वी साक्षीज्योति ने कहा परिवार के सदस्य एक-दूसरे की ताकत बनें, कमजोरी न बनें। यदि पिता कहता है बेटा ऐसा करना तो बेटा कहता है नहीं मैं तो ऐसा करूंगा। ऐसे में जीवन का मूल्य घट जाता है।
यह एक-दूसरे की कमजोरी है। इससे बचें और आपस में एक-दूसरे की ताकत बनें। साध्वी ने कहा जिस घर में बड़ों की बात कटती है उस घर की पुण्यवानी कमजोर होती है। ऐसे में आपस में एक-दूसरे की ताकत बनने के बजाय उनकी बात काटने में ही लगे रहते हैं।
जहां परिवार में ऐसा चलता है जिनमें हर सदस्य आपस में बात काटने में लगा रहता है। एक सदस्य क्या बोला दूसरा क्या बोला ऐसा ही चलता रहता है। वहां हमारा अपना ही पुण्य कमजोर होता है।
इसलिए हमेशा अपने परिवार की ताकत बनें। बेंगलूरु से आए श्रद्धालुओं ने गुरु दर्शन के बाद उनसे धर्मचर्चा की। संचालन संजय दुगड़ ने किया।