खिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेयुप चेन्नई द्वारा संचालित आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर, पुञल में नवीन एक्सरे एवं नेत्र चिकित्सा केन्द्र एवं आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल सेंटर का भूमि शिलान्यास जैन संस्कार विधि द्वारा शुभारंभ हुआ।
नमस्कार महामंत्र से शुभारंभ संस्कार में अभातेयुप अध्यक्ष श्री सन्दीप कोठारी, तेरापंथ सभा कार्यवाहक अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, तेयुप अध्यक्ष श्री रमेश डागा, मंत्री श्री विशाल सुराणा ने मंगल भावना पत्रक की स्थापना की। अभातेयुप संस्कार श्री पदमचन्द आंचलिया, श्री स्वरूप चन्द दाँती ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ विधि परिसम्पन्न करवाई।
अभातेयुप संस्कारक श्री गजेन्द्र खांटेड़, श्री पुखराज पारख, श्री संतोष सेठिया, श्री हनुमान संकलेचा ने सहयोगी की भूमिका निभाई। दानदाता श्री महेन्द्रकुमार श्रीमती सुशीलाबाई श्री रविन्द्रकुमार कातरेला परिवार द्वारा नेत्र चिकित्सा केन्द्र एवं स्व. श्रीमती कोयलबाई श्री पन्नालाल श्री नेमीचन्द श्रीमती सुरजीबाई मुथा परिवार द्वारा एक्सरे केन्द्र का फीता खोलकर उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व अभातेयुप अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा एटीडीसी परिसर में जैन ध्वज फहराया गया।
तेयुप द्वारा दानदाता मुथा एवं कातरेला परिवार का सम्मान किया। सम्मान समारोह में अभातेयुप अध्यक्ष, तेरापंथ सभा अध्यक्ष, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष डॉ श्री सुरेश सकलेचा, महिला मण्डल अध्यक्षता श्रीमती शान्ति दुधोड़िया, अभातेयुप राष्ट्रीय एटीडीसी प्रभारी श्री भरत मरलेचा ने अपने विचार रखते हुए मानव सेवा के इस क्रम में जुड़े हुए सभी को साधुवाद देते हुए आगे भी इससे जुड़ने का आह्वान किया। तेयुप अध्यक्ष रमेश डागा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
श्री नवीन बोहरा ने विजय गीत का संगान किया। सफल मंच संचालन करते हुए मंत्री श्री विशाल सुराणा ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर तेरापंथ धर्मसंघ की सभी संघीय संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों के साथ अभातेयुप जेटीएन टीम, चेन्नई ने उपस्थित रहकर अपनी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की सम्पन्नता के बाद अभातेयुप अध्यक्ष की तेयुप चेन्नई परिवार के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिटींग हुई। अन्त में सभी ने माधावरम् स्थित जैन तेरापंथ पब्लिक स्कूल में विराजित मुनि श्री कमलकुमारजी के दर्शन कर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देकर पावन पाथेय प्राप्त किया।
-: प्रचार प्रसार प्रभारी :-
स्वरुप चन्द दाँती
*श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई*