नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ
चेन्नई. अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ (एआईजेएमएफ) की तमिलनाडु शाखा की जैन अल्पसंख्यक योजनाओं को लेकर कार्यशाला साहुकारपेट स्थित तेरापंथी सभा भवन में हुई। संस्था के राष्ट्रीय सचिव संदीप भंडारी बतौर अतिथि उपस्थित हुए।
उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए अल्पसंख्यक लाभों की योजनाओं के बारे में समझाया। इस मौके पर तमिलनाडु शाखा की कार्यसमिति के पदाधिकारियों का चुनाव करवाया गया जिसमें पदमचंद जैन अध्यक्ष, सज्जनराज मेहता कार्यकारी अध्यक्ष, मुकेश मूथा महासचिव, सूरज धोका कोषाध्यक्ष, दिनेश धोका, डा. उत्तमचंद गोठी व सुभाषचंद उपाध्यक्ष चुने गए।
इसके साथ ही कमला मेहता महिला विंग की राष्ट्रीय प्रधान चुनी गई। इस मौके पर सम्पत बाघमार, जयंतीलाल सालेचा, विमल चिप्पड़, मांगीलाल व ललिता चोरडिया आदि भी उपस्थित थे। किशनचंद चोरडिया ने संदीप भंडारी का शाल-माला से अभिनंदन किया। पदमचंद जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।