तपस्या के मार्ग पर गतिशील होने की दी प्रेरणा
साध्वीश्रीजी के सान्निध्य में महावीर जयंती का कार्यक्रम होगा आरकोणम में
शोलींगर : साध्वीश्री शिवमालाजी ठाणा- 4 के सान्निध्य में श्री वसंतराजजी दुगड़, के निवास स्थान पर भगवान ऋषभ के दीक्षा कल्याणक दिवस का कार्यक्रम समायोजित किया गया।
साध्वीश्रीजी शिवमालाजी ने कहा कि भगवान ऋषभदेव ने जहां संसार में रहकर दुनिया के भरणपोषण, रहनसहन के कार्यों का प्रतिपादन किया। वहीं आपने संयम मार्ग को स्वीकरण कर दुनिया को भौतिकता से दूर हो आध्यात्मिकता का पाठ पढ़ाया। साध्वीश्रीजी ने जनमेदनी को तपस्या के मार्ग पर अग्रसर बनने की प्रेरणा दी। वर्षीतप के मार्ग को अपनाने का आह्वान किया।
साध्वीश्रीजी ने आज के इस पावन दिन पर ऋषभ स्तुति के साथ सामुहिक जाप भी करवाया। साध्वीवृंद का आगामी महावीर जयंती कार्यक्रम हेतुक आरकोणम प्रवास होगा।
श्रावक श्राविकाओं ने भी सामायिक के साथ आध्यात्म का रसास्वादन किया। क्षेत्रवासियों ने साध्वीश्रीजी को ज्यादा से ज्यादा दिनों तक शोलिंगर में करने का निवेदन किया। साध्वीश्रीजी के मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती