हमारे भाईन्दर में विराजीत उपप्रवृत्तिनि संथारा प्रेरिका सत्य साधना ज गुरुणी मैया आदि ठाणा 7 साता पूर्वक विराजमान हैl वह रोज हमें प्रवचन के माध्यम से नित नयी वाणी सुनाते हैंl
बंधुओं जैसे कि वर्धमान जैन स्थानक वासी भायंदर मैं कल हमारे यहां पर विराज सत्य साधना जी महाराज साहब अर्हत ज्योति जी महाराज साहब तन्मय श्री जी महाराज साहब हित साधना जी महाराज साहब हर्ष प्रज्ञा जी महाराज साहब गुरु छाया जी महाराज साहब सौम्य ज्योति जी महाराज साहब आदि 7 ठाणा के सानिध्य में उप वर्तनी संथारा प्रेरिका सत्य साधना जी महाराज साहब की 50 दीक्षा जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गईl
U
हमारे संघ के अध्यक्ष मोहनलाल जी सिसोदिया मंत्री बाबूलाल जी दूगड़ कोषाध्यक्ष श्री दिनेश जी कोठारी, हस्तीमल जी पोखरना, सुरेश जी कागरेचा, संपत जी पामेचा कृष्ण जी तलेसरा भुरीलाल जी इटोदिया, रतन जी नागोरी, उमेश जी सिसोदिया, भगवती लाल जी संचेती, संपत जी कटारिया रमेश धाकड़ कन्यालाल जी नागौरी, दिलीप जी कछारा, तेज प्रकाश जी मेहता, रतन जी तलेसरा, सुखलाल जी इटोदिया, रोशन जी इटोदिया बाबूलाल जी बोकाडिया, रमेश कोठारी लोकेश कोठारी, ख्याली लाल जी तलेसरा एवं श्री संघ की टीम नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रवीण जी कोटिफोड़ा मंत्री पंकज जी मेहता कोषाध्यक्ष मनोज जी सिसोदिया एवं उनकी पूरी टीम एवं मेवाड़ मंडल के संरक्षक चतर लाल जी लोढा उपाध्यक्ष भैरूलाल जी सा लोढा वरिष्ठ श्रावक श्री मांगीलाल जी सा पामेचा मांगीलाल जी सा रांका स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी गणेश लाल जी सुनील जी मेहता ठाकुर द्वारा से भी सदस्य गण पधारे एवं 35 उप संघ से भी सभी सदस्य गण पधारे एवं महिला मंडल भी सभी महिलाएं पधारीl
महिला मंडल से सरक्षिका उगम बेन प्रमुखा कांताजी सिसोदिया, स्नेह लता जी तलेसरा, अध्यक्ष सरोज जी पगारिया, मंत्री कंकू जी सुराणा, कोषाध्यक्ष रेखा जी मेहता, उप प्रमुख साधना जी कागरेचा केसर जी बम्बोरी रुचि रांका, पिंकी जी तलेसरा, आजाद मेहता, पुष्पा जी कटारिया, लाड जी संचेती, संगीता जी सियाल, संगीता परमार, संगीता सिसोदिया, मोनिका, जी, कांता कोठारी, भंवरी सिंघवी, निमा कराड सीमा, पामेचा शर्मिला, विमला जी पोखरना, निधि ईटोदिया, बालिका मंडल अध्यक्ष रवीना एवं उनकी टीम सभी बहनों का सहयोग मिलाl बहु मंडल का भी विशेष सह योग मिला एवं चेन्नई हैदराबाद पुणे से भी औरंगाबाद से भी मेहमान पधारेl 1500 से अधिक संख्या थी एवं सत्य साधना जी महाराज साहब के पूरे परिवार भी पधारेl सभी का सम्मान किया गया एवं गुरुणी मैया का का जन्म से लेकर आज तक का नाटिका के माध्यम से चलचित्रभी बताया गयाl
मेवाड़ महिला मंडल से प्रमुखा का ललित जी सोनी सरक्षिका बेबी बहन डागलिया महामंत्री कंचन जी सिंघवी जी कोषाध्यक्ष विजय लक्ष्मी जी चंडालिया आदि भी पधारे एवं पुणे से शोभा ताई भी पधारे भाईंदर संघने उनका सम्मान कियाl भाईंदर सघं ने नया इतिहास रचा एवं 50 दीक्षा जयंती की गूंज चारों दिशा में गूंज उठी सभी गुरुणी मैया को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं प्रभावना भी रखी गईl
सभी ने पूर्ण सहयोग दिया श्री संघ नवयुवक मंडल, महिला मंडल, बहु मंडल, बालिका मंडल सभी का पूर्ण रूप से सहयोग मिला एवं कार्यक्रम सफल हुआl कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल दुगड एवं स्नेह की चौरडिया ने किया यह न्यूज़ बाबूलाल दूगड़ ने दीl