बेंगलूरु की महिला मंडलों की मीटिंग आयोजित
बेंगलूरु। श्रमण संघीय उपाध्यायप्रवर श्री प्रवीणऋषिजी महाराज साहब के सानिध्य में स्थानीय गणेश बाग में शहर की सभी महिला मंडलों की अध्यक्ष व मंत्री – सदस्यों की मीटिंग रखी गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उपाध्याय श्रीजी ने पारिवारिक ज्वलंत समस्याओं को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया एवं उसके निवारण के लिए उनके द्वारा प्रचलित अनेक शिविरों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहन किया। उल्लेखनीय है कि अनेक शिविर गुरुदेवश्री के सानिध्य में चल रहे हैं।
इस अवसर पर महिला जैन कॉन्फ्रेंस की प्रांतीय अध्यक्ष आरती बुरड, महामंत्री सपना संघवी, चातुर्मास समिति की चेयरमैन रसीला मरलेचा, अध्यक्ष विमला बाफना एवं समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। रसीला मरलेचा के संचालनिय योगदान में यह मीटिंग सफलता के साथ संपन्न हुई।