Sagevaani.com /बेरछा :–शत्रुजंय तीर्थ पालीताणा मे गिरिराज आदेश्वर दादा की छत्रछाया मे कठिन उपधान तप की तपस्या परम पुज्य गुरूदेव मुनिराज श्री अगम प्रशम वज्र रत्न सागरजी महाराज साहेब की नि श्रा मे पूर्ण कर वापस आऐl तपस्वीयो का बेरछा जैन श्री संघ द्वारा बहुमान का कार्यक्रम दिनांक 24 दिसम्बर मंगलवार को रखा गया था । तपस्वीयो के परिवार वालो द्वारा इसका लाभ लिया गया । इसके अन्तर्गत सुबह 8 बजे नवकारसी (नाश्ता ) इसके पश्चात तपस्वीयो का वरघोडा निकाला गया जिसमे शान्तिनाथ भगवान का रथ चार बघियो मे सवार तपस्वीयो का। वरघोडा बेण्ड बाजोके साथ बहार से पधारे मेहमानो व नगर के श्री संघ के सदस्यो द्वारा बहुत ही धूमधाम से निकाला गया बरघोडा नगर भ्रमण कर रथंभवर रोड श्री सुरजकरणजी जैन के यहा बनाए गये बहुमान स्थल पर पहुंचा ।
तपस्वीयो का बहुमान श्री संघ बेरछा की तरफ से बोली लगाकर श्री संजय कुमार जी अशोक कुमार जी चोमेहला राजस्थान वाले ने 121500/ रूपए मे लेकर कियाl तपस्वीयो मे सर्व प्रथम तखतमलजी व पत्नी अगूरबाला श्री मति मीना संतोष कुमार जी श्री मति मंजू श्री पालती श्री मति कान्ता ओमप्रकाश जी श्री सुरेश चन्द्र रूपचन्द्र जी महेश चन्द्र प्रभुलाल जी बसन्त कुमार गोरधन लालजी एवं श्री रमेश चंद्र जी व पत्नि श्री मति सुमित्रा देवी काबहुमान किया गया तत्पश्चात मेहमानो व समाज जनो के द्वारा बहुमान किया गयाl
इसके बाद स्वामीवात्सलय तपस्वीयो के परिवार वालो द्वारा रखा गया । उक्त जानकारी श्री नवरत्न अर्पुव मंगल जैन श्वेतांबर टृस्ट बेरछा मंडी के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र जैन द्वार दी गई ।