बेंगलूरु। स्थानीय विजयनगर स्थित अर्हम भवन में सरदारशहर परिषद की आमसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विगत दो वर्षाें में अध्यक्ष रहे रणजीत बोथरा के यशस्वी अध्यक्षीय कार्यकाल का ब्यौरा राजेश सेठिया ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर आगामी कार्यकाल (वर्ष 2019-21) के लिए अध्यक्ष पद पर उदयसिंह तातेड़ के नाम की घोषणा सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारिद्वय रुपचंद पुगलिया व प्रसन्न दूगड़ ने की।
बोथरा ने अपने कार्यकाल के दौरान सामाजिक स्तर पर सभी के सहयोग के लिए आभार जताया। बोथरा व परिषद की समस्त टीम ने नवनिर्वाचित तातेड़ को बधाई व शुभकामनाएं दी। सभा का संचालन आलोक सेठिया ने किया।