रत्न संघ के अष्टम पट्टधर आचार्य भगवन्त पूज्य श्री हीराचन्द्रजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी छमउपबींदक महासती श्री इन्दुबालाजी म.सा., श्री सुमतिप्रभाजी म.सा., श्री मुदितप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा -10 चेन्नई महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में विचरण करते हुए आज दिनांक 07.07.2019 रविवार को प्रातः 6.00 बजे श्री उम्मेदराजजी हुण्डीवाल, 2027 एच ब्लॉक, .12 मेनरोड, 4 स्ट्रीट, अन्ना नगर, हॉट चिप्स के सामने पधारेंगे ।
दिनांक 07.07.2019, रविवार को प्रातः 7.45 बजे से 8.45 बजे तक महासतीजी श्री मुदितप्रभाजी म.सा. के मुखारविन्द से जिनशासन की पुकार धार्मिक कक्षा के अन्तर्गत ‘‘आप बहुत अच्छे हो’’ विषय पर रोचक उद्बोधन होगा । यह विज्ञप्ति किलपॉक संघ के अध्यक्ष सुगनचंदजी बोथरा ने दी ।